|| इतिहास के पन्नों से, वो थे इसलिए आज हम है || 15,नवंबर,1875 || 9,जून,1900 Buy Best Book On बिरसा मुंडा clickHere अमर शहीद, उलगुलान आंदोलन के जनक, क्रांति के प्रेणता, आदिवासी जनजाति के जननायक बिरसा मुंडा जी के जंयती पर हार्दिक शुभेच्छा एंव मंगलकामनाएं ! आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्तर पर अमर शहीद बिरसा मुंडा जिस तरह से गौण रहे, उससे भारत के आजादी का इतिहास लिखनेवाले, इतिहासकारों की ईमानदारी पर कई सवाल हमेशा उठते हैं। क्योंकि, सच अक्सर कड़वा लगता है। इसी लिए सच बोलने वाले भी अप्रिय लगते हैं। सच बोलने वालों को इतिहास के पन्नों में दबाने का प्रयास किया जाता है, पर सच बोलने का सबसे बड़ा लाभ यही है कि वह खुद पहचान कराता है और घोर अंधेरे में भी चमकते तारे की तरह दमका देता है। सच बोलने वाले से लोग भले ही घृणा करें, पर उसे सत्य के सामने झुकना ही पड़ता है। भारत के इतिहास के पन्नों पर जमी धूल के नीचेे ऐसे ही एक तेजस्वी क्रांन्तिकारी शख्शियत अमर शहीद, आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा जी है। झारखंड के उलिहातु से निकलकर देश के दूसरे राज्यों में भी आदिवासियों के बीच बिरसा मुंडा क्रांत...