संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एहसास love Status for Facebook WhatsApp

💕ये सर्द मौसम, #चाय का कप        और दिल में तुम्हारा एहसास💕, इससे #खूबसूरत शायद, कुछ है ही नहीं मेरे पास..😍 😝😝😜😜😜😜😜 😗😘😘😘😘😘😗 🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈

मेरे चाहने वाले

हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है ... वरना हमें चाहने वाले भी बहुत है 😏😏

मैं और तू

अक्स किस चीज़ का आईना-ए-हैरत में नहीं तेरी सूरत में क्या है जो मेरी सूरत में नहीं 🔥🔥💕💕

ये है मोहब्बत

हमने हाथ फैला कर...इश्क़ माँगा था...💖💗💖💟 और उसने...हाथ चूमकर जान ही निकाल दी...😍🙈 #DRJ💞

कमजोर रिश्ते

कितने कमजोर हैं मोहब्बत के रिश्ते आज के एक फोटो न दो तो लोग रिश्ता ही तोड़ लेते हैं...🤐😜 #DRJ💞

दिल का हाल

बहुत कुछ पा लिया लेकिन अधूरापन नहीं भरता किसी से ऊब जाते हैं, किसी से मन नहीं भरता.....☺ #DRJ💞

THE SON

एक अमीर आदमी और उसके बेटे को कला की rare paintings collect करने का शौक था. उनके collection में Picaso से लेकरRaphael तक सब कुछ था. वे दोनों अक्सर साथ बैठकर कला के महान कार्यों की तारीफ करते थे.जब वियतनाम विवाद हुआ तो बेटे को युद्ध के लिए जाना पड़ा. युद्ध में एक अन्य सैनिक की जान बचाते हुए वो युद्ध में मारा गया. पिता को मौत की सूचना मिलने के बाद वो दुख में डूब गया था. लगभग एक महीने बाद, क्रिसमस से ठीक पहले, दरवाजे पर दस्तक हुई. एक जवान आदमी अपने हाथों में package के साथ दरवाजे पर खड़ा था.  उसने कहा, “महोदय, आप मुझे नहीं जानते, लेकिन मैं एक सैनिक हूं और वही इन्सान हूँ जिसके लिए आपके बेटा अपना जीवन खो बैठा. वो अक्सर आपके और कला के प्रति जो आपका प्यार है उसके बारे में बात किया करते थे. सैनिक ने package बुजुर्ग को सौपते हुए कहा, “मुझे पता है की मैं एक महान कलाकार नहीं हूं”, पिता ने वो package खोला उसमे उनके बेटे  एक painting थी जो सैनिक ने बनाया था. अपने बेटे की painting देखते ही पिता की आंखों में आँसू आ गए. उन्होंने जवान आदमी को धन्यवाद दिया और painting के लिए उसे भुगतान ...

The Butterfly

चित्र
The Butterfly एक दिन एक दयालु आदमी को तितली का कोकून मिला. वो उस कोकून में से तितली को बाहर निकलता देखने के लिए बैठ गया और तितली को कई घंटों तक देखता रहा. तितली के शरीर को उस छेद से बाहर आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. उसके हालात में कोई बदलाव नहीं आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि वह फंस गई. आदमी ने तितली की मदद करने का फैसला लिया. उसने कैंची ली और बाकी बचे कोकून की bit को काट कर अलग कर दिया। तितली आसानी से बाहर आ गई पर उसका शरीर पर सूजन थी और पंख छोटे व सूखे थे. आदमी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा था. अब आदमी तितली के पंखों के फैलने का इंतजार करने लगा लेकिन वैसा नहीं हुआ. आदमी की सहायता की वजह से अब तितली अपने सारा जीवन उड़ने में असमर्थ रही, साथ ही छोटे पंखों और सूजी हुई शरीर के साथ घूमने को मजबूर थी. भला इंसान होने की वजह से उसने तितली की मदद की थी . वो ये नहीं समझा की ये एक Natural प्रक्रिया है. कोकून से निकलने की लिए तितली को संघर्ष की आवश्यकता होती है.  तितली को अपने अस्तित्व के लिए खुद ही संघर्ष करना था.

Innocent Love

चित्र
कभी-कभी फांसले, प्रेम बढाने का काम करते है मै खुश हूँ कि तुम्हारे और मेरे दरम्यान एक फांसला कायम है, क्योंकि यह फांसला मुझे तुम्हारी अहमियत बताता है? क्या होता अगर यह फांसला न होता..? सायद एक-दुसरे के लिए इतनी तड़प न होती? क्या पता प्रेम सिर्फ औपचारिकताओं मे ही नजर आता? लेकिन मैं फिर भी चाहती हूँ यह फांसला एक दिन खत्म हो जाए, जैसे खत्म हो जाते हैं मेघ और धरा के बीच के फांसले और जिस तरह मेघ पानी की बूंदे बनकर धरा को चूम लेती है, कुछ इस तरह ही तुम्हें चूमकर तुममें खोना चाहती हूँ! . #बावरा_मन😍