Innocent Love
कभी-कभी फांसले, प्रेम बढाने का काम करते है
मै खुश हूँ कि तुम्हारे और मेरे दरम्यान एक फांसला कायम है,
क्योंकि यह फांसला मुझे तुम्हारी अहमियत बताता है?
क्या होता अगर यह फांसला न होता..?
सायद एक-दुसरे के लिए इतनी तड़प न होती?
क्या पता प्रेम सिर्फ औपचारिकताओं मे ही नजर आता?
लेकिन मैं फिर भी चाहती हूँ
यह फांसला एक दिन खत्म हो जाए,
जैसे खत्म हो जाते हैं मेघ और धरा के बीच के फांसले
और जिस तरह मेघ पानी की बूंदे बनकर धरा को चूम लेती है,
कुछ इस तरह ही तुम्हें चूमकर तुममें खोना चाहती हूँ!
.
#बावरा_मन😍
मै खुश हूँ कि तुम्हारे और मेरे दरम्यान एक फांसला कायम है,
क्योंकि यह फांसला मुझे तुम्हारी अहमियत बताता है?
क्या होता अगर यह फांसला न होता..?
सायद एक-दुसरे के लिए इतनी तड़प न होती?
क्या पता प्रेम सिर्फ औपचारिकताओं मे ही नजर आता?
लेकिन मैं फिर भी चाहती हूँ
यह फांसला एक दिन खत्म हो जाए,
जैसे खत्म हो जाते हैं मेघ और धरा के बीच के फांसले
और जिस तरह मेघ पानी की बूंदे बनकर धरा को चूम लेती है,
कुछ इस तरह ही तुम्हें चूमकर तुममें खोना चाहती हूँ!
.
#बावरा_मन😍
