Innocent Love

कभी-कभी फांसले, प्रेम बढाने का काम करते है
मै खुश हूँ कि तुम्हारे और मेरे दरम्यान एक फांसला कायम है,
क्योंकि यह फांसला मुझे तुम्हारी अहमियत बताता है?
क्या होता अगर यह फांसला न होता..?
सायद एक-दुसरे के लिए इतनी तड़प न होती?
क्या पता प्रेम सिर्फ औपचारिकताओं मे ही नजर आता?
लेकिन मैं फिर भी चाहती हूँ
यह फांसला एक दिन खत्म हो जाए,
जैसे खत्म हो जाते हैं मेघ और धरा के बीच के फांसले
और जिस तरह मेघ पानी की बूंदे बनकर धरा को चूम लेती है,
कुछ इस तरह ही तुम्हें चूमकर तुममें खोना चाहती हूँ!
.
#बावरा_मन😍

Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो