The Butterfly

The Butterfly

एक दिन एक दयालु आदमी को तितली का कोकून मिला. वो उस कोकून में से तितली को बाहर निकलता देखने के लिए बैठ गया और तितली को कई घंटों तक देखता रहा. तितली के शरीर को उस छेद से बाहर आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था. उसके हालात में कोई बदलाव नहीं आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि वह फंस गई.
motivational stories in hindi
आदमी ने तितली की मदद करने का फैसला लिया. उसने कैंची ली और बाकी बचे कोकून की bit को काट कर अलग कर दिया। तितली आसानी से बाहर आ गई पर उसका शरीर पर सूजन थी और पंख छोटे व सूखे थे.
आदमी ने इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा था. अब आदमी तितली के पंखों के फैलने का इंतजार करने लगा लेकिन वैसा नहीं हुआ. आदमी की सहायता की वजह से अब तितली अपने सारा जीवन उड़ने में असमर्थ रही, साथ ही छोटे पंखों और सूजी हुई शरीर के साथ घूमने को मजबूर थी.
भला इंसान होने की वजह से उसने तितली की मदद की थी . वो ये नहीं समझा की ये एक Natural प्रक्रिया है. कोकून से निकलने की लिए तितली को संघर्ष की आवश्यकता होती है.  तितली को अपने अस्तित्व के लिए खुद ही संघर्ष करना था.

Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो