THE SON
एक अमीर आदमी और उसके बेटे को कला की rare paintings collect करने का शौक था.
उनके collection में Picaso से लेकरRaphael तक सब कुछ था. वे दोनों अक्सर साथ बैठकर कला के महान कार्यों की तारीफ करते थे.जब वियतनाम विवाद हुआ तो बेटे को युद्ध के लिए जाना पड़ा. युद्ध में एक अन्य सैनिक की जान बचाते हुए वो युद्ध में मारा गया. पिता को मौत की सूचना मिलने के बाद वो दुख में डूब गया था.
लगभग एक महीने बाद, क्रिसमस से ठीक पहले, दरवाजे पर दस्तक हुई. एक जवान आदमी अपने हाथों में package के साथ दरवाजे पर खड़ा था.
उसने कहा, “महोदय, आप मुझे नहीं जानते, लेकिन मैं एक सैनिक हूं और वही इन्सान हूँ जिसके लिए आपके बेटा अपना जीवन खो बैठा. वो अक्सर आपके और कला के प्रति जो आपका प्यार है उसके बारे में बात किया करते थे. सैनिक ने package बुजुर्ग को सौपते हुए कहा, “मुझे पता है की मैं एक महान कलाकार नहीं हूं”,
पिता ने वो package खोला उसमे उनके बेटे एक painting थी जो सैनिक ने बनाया था. अपने बेटे की painting देखते ही पिता की आंखों में आँसू आ गए. उन्होंने जवान आदमी को धन्यवाद दिया और painting के लिए उसे भुगतान करने की offer की. “ओह, नहीं सर, आपके बेटे ने जो मेरे लिया किया मैं उसकी कीमत कभी नहीं चूका सकता. ये picture मेरी तरफ से एक gift है.”
पिता ने painting को ऐसी जगह लगाया की घर में आने-जाने वालो की नज़र सबसे पहले उस painting पर ही पड़े. दूसरी paintings को वो बाद में देखे. पिता की मौत कुछ महीनो बाद हो गई. उनकी paintings का एक बड़ा auction organised किया गया जिसमे बहुत सारे लोग आये. वहां आए सभी लोग excited थे की उन्हें महान लोगों का काम देखने और खरीदने का मौका मिल रहा है. auction बेटे की तस्वीर के साथ शुरू हुआ. Auctioneer ने कहा, कौन इस painting के लिए बोली लगाना चाहेगा? तभी पीछे से एक आदमी चिल्लाया की, इसे हटाओ हम दूसरी famous painting देखना चाहते है.
Auctioneer फिर चिल्लाया, कौन इस painting पर bid करना चाहेगा? तभी एक आदमी बोला हम यहाँ Van Goghs, the Rembrandts की painting के लिए आए है. Auctioneer फिर बोला, इस बेटे को कौन लेना चाहेगा?
आख़िरकार room में से एक आवाज़ आयी. ये इन्सान लम्बे समय से आदमी और उसके बेटे का gardener था. वो बोला गरीब इंसान होने के नाते में बस 10$ ही दे सकता हूँ और painting उसे दे दी गई. भीड़ गुस्से से भर रही थी क्योंकी वो Van Goghs, the Rembrandts को देखना चाहते थे.
अब एक आदमी बोला की auction आगे बढ़ाओ. इतने में auctioneer बोला, sorry नीलामी अब खत्म हो गई है. मुझे auction conduct करते वक़्त ये बात बताने की इज़ाज़त नहीं थी. बुर्जुर्ग आदमी की will में यही लिखा था की सिर्फ बेटे के ही painting बेचीं जाएगी और जो बेटे की painting खरीदेगा उसे ही बाकि की सारी paintings उसे ही दे दी जाएगी.