बीआरओ(Border road organisation ) को सिर्फ 60 दिन में ये पुल बनाने का टास्क दिया लेकिन #BRO ने 24 घण्टे सातों दिन काम करके यह 430 फीट लंबा बेली पुल मात्र

मौके_पे_चौका ❤🇮🇳🙏🏻#Must_Read वुहान वायरस को लेकर #अमेरिका #यूरोप समेत जब पूरी दुनिया चीन को लातियाँ रही थी और चीन का पूरा प्रचार तंत्र व प्रशासनिक मशीनरी इस आक्रमण को येन केन प्रकरेण कॉउंटर करने में लगी हुई थी तभी भारतीय सरकार और सेना ने एक बड़ा #काण्ड कर डाला ! बिना चीन को भनक लगे ....... जैसा कि आपको पता ही होगा कि अरुणाचल प्रदेश चीन की दुखती रग रहा है और भारत की हर गतिविधि यहां तक कि प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों व सैन्य अधिकारियों के सरकारी दौरों का भी वो कड़ा विरोध करता आया है ! कश्मीरी लोगो के साथ साथ ही वो अरुणाचल प्रदेश के लोगो को भी स्टेपल_वीजा या नत्थी_वीजा देता आया है ! तो ऐसे में तो यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण तो बहुत दूर की बात है ,हालांकि चीन अपनी तरफ वाले हिस्से में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़के ,पुल यहाँ तक कि कई हवाई पट्टियां तक बना चुका है ! चीन के दवाब या भय के चलते ही पुरवर्ती सरकारें यहाँ कुछ भी करने से बचती रही नतीजन बावजूद अत्यधिक सामरिक महत्व और विवाद का #एपिक_सेंटर ऐसा सेंटर जिस पर चीन से ए...