Cement के बारे में महत्वपूर्ण पॉइंट


Cement बनाने में raw material में सबसे अधिक lime और सबसे कम alkalines use होती है ।

Cement में lime के बाद silica और इनके बाद एलुमिना की मात्रा आती है ।

Cement में use किये जाने वाले raw material इस प्रकार है
लाइम (cao) 63
Silica (sio2) 22

Other ingredients like ( al2o3 +fe2o3 +so3 + k202 , na20 )
15 %

Best Book For Civil Engg SSC JE  Bogoues के according cement को bogues compound में बाटा गया है जैसे

Tricalcium aluminate ( c3a )
Tricalcium silicate (c3s)
Di calcium silicate (c2s)
Tetra calcium aluminate ferrite (c4af)

Bouge compound के अनुसार cement में सबसे ज्यादा मात्रा  c3s की और sabse कम c4af की होती है

लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए Le - chetelia ने भी bogoues compound को लेकर रिसर्च की और इनको ये नाम दिया ।

C3S  = Alite
C2S  = Belite
C3A = celite
C4AF = felite

Cement को बनाने में rotary kiln में use किया जाने वाला temperature 1400 से 1500 डिग्री के बीच रहता है ।

Cement को बनाने से पहले raw material कंकड टाइप होते है , इन्हें बारीक़ करने के लिए ball mill , tube mill इत्यादि को काम में लिया जाता है ।

सीमेंट बनाने के लिए दो process use की जाती है - dry process और wet process

लेकिन आजकल आम तौर पर wet process ही काम में लाई जाती है

Wet process काम में लाये जाने के कुछ कारन भी है । क्योंकि इसमें मिलाई जाने वाली पानी की मात्रा raw material के भार के अनुसार 35 -50 % ली जाती है लेकिन dry process में इसकी मात्रा 10 से 14 % ही होती है ।

Wet process में इतना अधिक पानी मिलाये जाने के कारण raw material अच्छी तरह mix होकर slurry बनाता है ।
जोकि बाद में rotary kiln में आसानी से cement की form में बदलने के लिए कारगर रहती है ।

Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो