संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रिश्ते

जो  रिश्ते             गहरे होते है वो अपनेपन  का                       शोर नहीँ  मचाते !!!   💖💖💖

गुलाबी रंग

मुझे ठंडी जगह में रहना पसंद है"उसने चहकते हुए कहा... ठीक है हम किसी ठंडी जगह ही घर बनाएंगे... और हां घर मे हर चीज़ मेरी पसंद की होगी पर्दे गुलाबी रंग के होंगे पहले ही बोल देती हूं.. यार तुम #लड़कियों को ये गुलाबी का क्या नशा है मुझे तो आजतक समझ नही आया..."उसने उसे #छेड़ते हुए कहा" #सौरभ और मीरा हर प्रेमी जोड़े की तरह भविष्य के सुनहरे सपने साथ मे देखते.. सुनो #बच्चो के नाम मैं रखूंगा... नही नही तुम मत रखना मेरी जान तुम्हारी पसंद बहुत बुरी है... मैडम तुम भी मेरी ही पसंद हो...वो चिढ़ गई तो उसने बाहों में उसे #कसकर उसके गालों पर अपना प्यार अंकित कर दिया... पर कहते है ना इश्क़ छुपाये नही छुपता... मीरा के घरवालों को उनकी मोहब्बत की भनक लग गई और जो मोहल्ला वाला इश्क था न दुनिया भर की कसमें और बदनामी का हवाला देकर उसे सौरभ से दूर रहने का #वचन लिया... एक आखरी बार मिलना चाहती थी वो उससे.. तमाम #मिन्नतों के बाद उसे रजामंदी मिली वो गई...आँखों मे #आंसू और दिल मे बहुत सी तड़प लेकर..उसे ये कहने की मुझे भूल जाओ जो सपने तुम्हारे साथ देखे थे वो महज धोखा था मार डालो उन #...

Breakup

चित्र
चलो थोड़ा ..... सुकून से जिया जाए जो दिल दुखाते हैं .....उनसे थोड़ा दूर रहा जाए.... # DRJ 💞

Instant Love Story

चित्र
# Instant_Love_Story मेरठ की एक बड़ी सी गली में भले छोटा ही सही मगर सुंदर सा घर है अर्जुन का और जितना सादा वो खुद है उतने सादे उसके सपने भी हैं एक अच्छी नौकरी, एक छोटा सा प्यार सा परिवार, माता पिता,धर्मपत्नी और बच्चे...! फिलहाल वो कुंवारा है..!! और सयोंग से आज एक लड़की भी देखने जा रहा है। मन व्यथित है, हजारों सवालों से घिरा हुआ , सकुंचया हुआ कहीं न कहीं मन ही मन खुश भी बहोत है। ................... अब जरा चलते हैं मिष्ठी की तरफ,          मिष्ठी वैसे मन से तो अपने नाम जैसी ही है मगर जीभ से नीम के पत्ते से कम नहीं है, हाँ वो दिल की बुरी नही है पर जो दिल में है वो साफ ज़ुबान पर रख देती है..मिष्ठी के सपने थोड़े से... ज्यादा नहीं.. पर थोड़े बड़े हैं अर्जुन से । एक बड़ा सा घर , एक खुशहाल परिवार अब भाईसाहब शादी को लेके जरा अलग मायने हैं इनके आज फिर ये घर से निकलते समय अपनी माता से बहस करके चल पड़ी कि क्या मिलेगा शादी करके... सारे मर्द एक जैसे होते हैं.... रास्ते में सफर में उसे याद आने लगा कि कैसे उसके पिता उसे औऱ उसकी मां और छोटी बहन को छोड़ कर अपने अलग रास्ते प...