होगा मेरा भी जलवा - Motivational Poem

होगा मेरा भी जलवा
होगा मेरा भी जलवा, 
ये इरादा मैंने ठाना है,
मुश्किलों से लड़ते रहना, 
यही रास्ता पुराना है।

थोड़ी ठोकरें खाई हैं, 
पर हौंसला अभी कायम है,
हौसलों की इस उड़ान में, 
हर मंज़िल को पाना है।

रास्ते में कांटे बिछे हैं, 
पर कदम नहीं डगमगाएंगे,
आंधियों का सामना करके, 
हम भी दीप जलाएंगे।

जोश है दिल में अब इतना, 
कोई ताकत ना रोक सके,
मेहनत की इस लौ को, 
कोई तूफान ना झोंक सके।

देखना, आएगा वो दिन जब, 
मेरी पहचान बनेगी,
होगा मेरा भी जलवा, 
और ये दुनिया देखेगी।

हाथों की लकीरों में नहीं, 
अब अपने दम पर जीना है,
जो सोचा है, जो चाहा है, 
वो सब हासिल करना है।

होगा मेरा भी जलवा, 
हर कदम पर चमकूंगा,
जितनी भी हो मुश्किलें, 
हर हाल में मैं बहकूंगा।

Read Also

Instant Love Story

World Heart Day 2021: Know all about the date, history, significance and theme .

जंगल का सुकूं