आखिर क्यूँ बदल जाते हैं दोस्त?
हर मित्रता के बीच कुछ न कुछ Common होता है...
वो उनकी आदत... हो सकती है...
अब वो आदत बुरी या अच्छी किसी भी तरह की हो सकती है
दोनों दोस्तों का Career हो सकता है
दोनों की एक सी स्थिति हो सकती है...वो किसी भी मायने में हो सकती है
किसी भी मायने को सोचने के तरीके एक से हो सकते हैं...
उनकी दयालुता हो सकती है... किसी भी जीव के प्रति दोनों एक सा विचार रखते हैं...
पसंद एक सी हो सकती है....
नजरिया एक जैसा हो सकता है...
और भी बहुत कुछ हो सकता है...
और जिस दिन ये कॉमन चीज़ बदलती है...
Friendship Bonding कमजोर होने लगती है.....
इस वजह से बड़ी से बड़ी दोस्ती भी ख़राब हो जाती है...
इसलिए कुछ कॉमन चीज़े बचा कर रखना दोस्तों...
समय के बदलते बदलते सब कुछ मत बदल देना...
कम से कम एक चीज़ बचा के रखना जो दोस्ती का आधार है...
मुझे नहीं पता वो क्या है... पर जो भी है उसे संचित रखना! 🙏
मेरे प्रिय मित्रों...
रुकिए रुकिए...
आप सोच रहे होंगे मैंने एक ख़ास वजह की तो बात ही नहीं की...
तो ऐसा नहीं है...
हाँ दोस्ती में जब Other Person एंट्री लेता है.. तो वो दूसरे दोस्त की कमियां गिनाना शुरू कर देता है... हाँ हर बार ऐसा हो ये जरूरी नहीं...कई बार दूरियां बढ़ने के साथ ही व्यस्तता इतनी बढ़ जाती है और बातचीत लगभग बंद ही हो जाती है...
अब यदि आप कहेंगे ये other person क्या है... तो ये कोई भी हो सकता है...दोस्त की गर्लफ्रेंड भी...औऱ सहेली का बॉयफ्रेंड भी पर लड़किया इस मामले में लड़कों से ज्यादा चालाक मानी जाती है.. वो जल्दी यकीन नहीं करती पर अपने गधे दोस्त... सब सच मान लेते हैं...
खैर जो भी हो पर इन सब के बीच भी एक चीज़ है जो कभी भी नहीं बदलती... औऱ वो है उन पलों की memories जो हमने साथ बिताए.....
Those memories will be always alive in our hearts.
आप अपने अनुभव भी साझा कर सकते हैं... Comment section में..
मैं आपका comment इस पोस्ट में जोड़ दूंगा.. आपके नाम के साथ।
तो लिख डालिए जो भी आप सोचते हैं इस विषय पर...