शहादत पर लगा दी थी वादों की झड़ी, सालभर बाद भी सिर्फ इंतजार

 शहादत पर लगा दी थी वादों की झड़ी, सालभर बाद भी सिर्फ इंतजार

          आज है शहादत दिवस - 29 जुलाई 



गड़वारा सेना की 268. इंजीनियरिंग रेजीमेंट के जवान रितेश पाल भारत माता की सीमा की रक्षा करते हुए एक साल पहले शहीद हो गए थे। शव उनके घर पहुंचा तो जनप्रतिनिधियों,

अधिकारियों के साथ पूरा जिला उमड़ पड़ा था। लोगों ने वादों की झड़ी लगा दी। हालांकि एक साल बाद भी इन वादों के पूरे होने का इंतजार परिजनों को है।

वर्ष 2010 में सेना में भर्ती हुए

अंतू के पूरे भैया निवासी मूलचंद

पाल के पुत्र रितेश (32) पिछले

साल मनाली में तैनात थे। 29 जुलाई 2021 को वह जेसीबी से बर्फ हटा रहे थे। तभी उन पर बर्फ का पहाड़ गिर पड़ा और वह शहीद हो गए। 31 जुलाई की रात उनका शव घर आया तो पहली अगस्त को  अंतिम संस्कार में पूरा जिला उमड़ पड़ा भारी बारिश के बीच अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ और देश भक्ति के नारों से इलाका गूंज उठा था।

नेताओं ने भी वादों की झड़ी लगा दी थी। शहीद स्मारक, द्वार के साथ ही एक सड़क रितेश के नाम पर करने का ऐलान किया गया था। शहीद की पत्नी सुशीला को 35 लाख और माता-पिता को 15

लाख रुपये तो मिल गए लेकिन आवेदन के बाद भी अब तक शहीद की पत्नी को नौकरी नहीं मिल सकी। वह एक बेटा और बेटी की देखभाल करते हुए परिवार के साथ रह रही हैं।


शहीद स्मारक की जगह बनाया जा रहा रैन बसेरा


शहीद रितेश का शव आने के बाद घर के पास ही अंतिम संस्कार किया गया था। वहां तत्कालीन विधायक ने शहीद स्मारक, शहीद द्वार बनवाने और रितेश के नाम पर एक सड़क करने का ऐलान किया था। एक साल बाद इसमें से कुछ भी पूरा नहीं हो सका तत्कालीन विधायक राजकुमार पाल ने अपनी निधि से 6.85 लाख रुपये दिए लेकिन निर्माण शुरू हुआ तो पता चला कि वहां रैन बसेरा बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आपत्ति की। शहीद के छोटे भाई सेना के जवान रूपेश ने बताया कि अब तक उसके भाई की मूर्ति तक नहीं लगाई जा सकी। शहीद स्मारक बनवाने के लिए जो जमीन आवंटित हुई थी, वहां रैनबसेरा बनवाया जा रहा है। शहीद द्वार का भी निर्माण नहीं हो सका। सड़क का भी नामकरण नहीं किया गया। ऐसा करके शहीद का अपमान किया जा रहा है।


विधायक निधि शहीद स्मारक पर नहीं खर्च की 66 जा सकती। ऐसे में रैन बसेरा शहीद के नाम पर बनेगा। मूर्ति भी निधि से नहीं बन सकती। शहीद द्वार का निर्माण शुरू हो गया है। 

- राजकुमार पाल, पूर्व विधायक सदर


साभार - हिन्दुस्तान News

Salute to Braveheart🙏

-Dheeraj Kumar Pal Follow on twitter

The Shepherd Times

Read Also

Examination Plan and Syllabus of written examination for selection on vacant posts of direct recruitment of Draftsman and Cartographer

1857 क्रांति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद शीतल पाल

Instant Love Story

कोहबर की शर्त' - केशव प्रसाद मिश्र