बेईमान कोटेदारों की तो खैर नहीं

 


दोस्तों, यदि आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और online माध्यम से कोटेदार के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैं, तो आप यहाँ बताये जा रहे आसान सी प्रक्रिया को फॉलो करें। आप बड़ी सरलता से ऑनलाइन कोटेदार के खिलाफ शिकायत कर सकतें हैं –
सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की official website https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर click करें। यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर सबसे नीचे दिए गए महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में ऑनलाइन शिकायत प्रेक्षित करें option पर click करें।



इसके बाद आप खुद ही बाप हैं 😄😜😜
क्यूंकि अब मेरा लिखने का मन नहीं कर रहा...... 🙃🤠

जी हां अगर आपको ऑनलाइन कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में परेशानी आ रही है, तो आप खाद एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किए गए 1967 या 18001800150 toll free नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।

Read Also

होगा मेरा भी जलवा - Motivational Poem

गुनाहों का देवता - धर्मवीर भारती Book Review By- Rashmi Malwiya

पिता

दहेज_प्रेमी

सुकून