भारत और पीएम मोदी के खिलाफ नेपाल में प्रदर्शन

 Namaskar मित्रों, मैं धीरज आपका स्वागत करता हूं... अपने इस ब्लॉग में...



नेपाल warns of actions against India and PM Modi

Nepal Sarkaar ने अपने नागरिकों को ये चेतावनी दी है कि भारत और PM मोदी के खिलाफ कोई भी प्रदर्शन ना करें जिससे हमारे Relation खराब हो जाएं....

दरअसल ये वाक़या है 30 जुलाई का जब एक Nepali National Person Illegal tareeke से महानदी को पार करने की कोशिश कर रहा था...औऱ वो नदी को तार के सहारे पार करते हैं जो कि बहुत ही rishki होता है... अचानक वो गिर गया.. नदी में और...पता नहीं, अभी तक उसकी बॉडी का कुछ अता जता पता नहीं है....

Nepali Protesters का कहना ये है कि वहाँ मौजूद भारतीय सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने रस्सी काट दी... जिससे वो नदी में गिर गया...

वो Place जहां ये वाक्या हुआ उस स्थान को नेपाल अपने नक्शे में Officially Show karata है..

Protestors का कहना है कि अगर वहां Indian Army ना होती तो वो आराम से पार कर जाता नदी और उसकी मौत ना होती.. India ने हमारे जमीन मे अपनी आर्मी deploy कर रखी है...

जबकि... Ye Chinese backed Group ने लोगों को badhkaya है ताकि India Nepal relation खराब हो जाएं...

और जब Nepali PM ने मना किया India और PM Modi के खिलाफ प्रदर्शन करने से तो उनके भी खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है नेपाल की राजधानी काठमांडू में..चाइना लगातार कोशिश karta रहता है कि जो इस समय Nepal में PM हैं वो Anti India हो जाएं...

जबकि उनलोगों को पता नहीं है.. कि India ने उनके development के लिए... Totally free package announce किया है.. जिससे 2015 के भूकंप से हुयी नुकसान को ठीक किया जा सके...

ये बातें उनका मीडिया उतना कवर करते नहीं है इसलिये उन्हें India Nepal friendship के बारे में पता नहीं होता...औऱ जब भी ऐसे प्रोजेक्ट sign होते हैं.. तो हम Indians की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि Social Media का सही इस्तेमाल किया जाए और नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के लोगों तक India के अच्छे कामों को किसी भी tareeke से पहुचाया जाए... इसमें आप अपने देश का सपोर्ट कर रहे होंगे.. औऱ भारत की soft power में आपका योगदान भी होगा...

देश सेवा करने का अच्छा प्रयास होगा ये...

और Social media का उचित Use भी...

और अधिक सटीक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करें...


जय हिन्द, जय भारत...

Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो