प्रेम मंदिर - वृन्दावन



प्रेम मंदिर वृंदावन, मथुरा, भारत में स्थित एक हिंदू मंदिर है। यह जगद्गुरु कृपालु परिषद,आध्यात्मिक,धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा बनाया गया है। यह परिसर वृंदावन के बाहरी इलाके में एक 54 एकड़ मे फैला हुआ है और यह भगवान राधा कृष्ण और सीता राम को समर्पित है। मंदिर की संरचना पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज द्वारा स्थापित की गई थी। भगवान के अस्तित्व के इर्द-गिर्द महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाने वाले श्री कृष्ण और उनके अनुयायियों के आंकड़े मुख्य मंदिर को कवर करते हैं। प्रेम मन््दिर का निर्माण जनवरी 2001 में शुरू हुआ और उद्घाटन समारोह 15 फरवरी से 17 फरवरी 2012 तक हुआ। मंदिर 17 फरवरी को सार्वजनिक रूप से खोला गया। इसे बनाने की लागत 150 करोड़ रुपये (23 मिलियन डॉलर) थी। पीठासीन देवता श्री राधा गोविंद (राधा कृष्ण) और श्री सीता राम हैं। प्रेम मंदिर के बगल में 73,000 वर्ग फुट, स्तंभ-कम, गुंबद के आकार का सत्संग हॉल का निर्माण किया गया है, जिसमें एक समय में 25,000 लोग बैठ सकते हैं।

प्रेम मंदिर की भव्यता और कलात्मकता देखते ही बनती है। मंदिर परिसर में बगीचे, फव्वारे, श्रीकृष्ण और राधा की मनोहर झांकियां, श्रीगोवर्धन धारण लीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लीलाएं दिखाई गई हैं।

इस मंदिर को बने महज 9 साल का ही वक्त हुआ है. लेकिन अपनी भव्यता, खूबसूरत शिल्पकला और लाइट एंड साउंड शो की वजह से इसने वृंदावन में अपनी अलग पहचान बना ली है।

मन्दिर के वीडियो शो फव्वारे पर दिखाए जाते हैं...जो मन को मोह लेते हैं.. ये शाम को 7 बजे दिखाया जाता है...

मैंने इस मन्दिर में बहुत ही साफ सफाई देखी...
मन्दिर के संपूर्ण परिसर में टाइल्स लगे हुए हैं...

मन्दिर परिसर में ही एक भोजनालय भी उपलब्ध है...

मंदिर के प्रवेश द्वार में भी उत्कृष्ट कला कृतियां अपनी बनावट से लुभावना प्रतीत होता है...

कृपालु महाराज ने इस मंदिर के माध्यम से पूरे विश्व को आपसी प्रेम-सौहार्द और भक्ति का संदेश दिया , इसीलिए इस मंदिर का नाम प्रेम मंदिर रखा गया। 

मोहन की नगरी में बना प्रेम मंदिर कलाकारी का अनूठा संगम है इस मंदिर को दिन में देखने में जितना आनंद आता है उससे कहीं अधिक आनंद की अनुभूति रात को होती है जब यह चारों ओर से लाइटों की रंग बिरंगी रोशनी में अपनी आभा को खेलता हुआ सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। 

प्रेम मंदिर की नक्काशी सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है, मंदिर में लगे पत्थर और उसमें की गई कारीगरी के साथ रंग बिरंगी लाइट हैं, जो मंदिर को और भी खूबसूरत बनाती हैं। 





Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो