Youtube की एक Setting बदलने से कम खर्च होगा आपका इंटरनेट डेटा, वीडियो में देखें कैसे
Youtube चलाने से डेटा जल्दी खत्म हो जाता है तो ज़रूर जान लें ये ट्रिक...
इंटरनेट डेटा बचाने के लिए हम फोन में कई जुगाड़ ढूढ़ते हैं. सेटिंग बदलते हैं, ब्लूटूथ बंद कर देते हैं और कई बार तो गैर ज़रूरी टाइम में मोबाइल डेटा ही बंद कर देते हैं. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि आप यूट्यूब के ज़रिये भी अपना मोबाइल डेटा सेव कर सकते हैं. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें जी हां सिर्फ Phone फोन की Settings से ही नहीं बल्कि Youtube के ज़रिए भी डेटा बचाया जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले फोन में यूट्यूब ओपेन करके कोई भी वीडियो प्ले करें. इसके बाद आपके सामने वीडियो के उपर 3 डॉट दिखाई देगा इसमें Quality पर जाएं. डिफॉल्ट तौर पर जो भी क्वालिटी सेट दिखाई दे, उससे कम रेजोल्यूशन को सेलेक्ट करें.
इसके बाद आपकी वीडियो कम रेजोल्यूशन में प्ले होगी, जिससे पहले के मुकाबले मोबाइल डेटा सेव होगा. बता दें कि ऐसे में आपकी वीडियो क्वालिटी में ज़्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
Text साभार - Zee News