Inner Engineering - सद्गुरू Book Reviews




नमस्कार साथियों ....!!! 
class="separator" style="clear: both; text-align: center;">मैं धीरज आपके समक्ष आज सद्गुरु जी द्वारा लिखित Inner Engineering किताब की समीक्षा आप सब के सामने रखने वाला हूं... 
मैंने आप सब के लिए पाठक दिलीप जी का रिव्यू आपके साथ साझा कर रहा हूं....


Review Points:- Dilip Thadhani


...'don't judge a book by its cover' सीरीज की ही किताब है ये... कवर पेज और लेखक का नाम शायद धार्मिक पूर्वाग्रहों से भर दे... पर ऐसी किताब है नहीं... किताब की प्रस्तावना ही 'दो अक्षरों का एक बदनाम शब्द' से लिखी गई है... लेखक 'सदगुरू' स्वीकारते हैं कि 'गुरु' शब्द पिछले कुछ दशकों के सबसे बदनाम शब्दों में शामिल है... यहाँ तक कि यह शब्द अब अपने अर्थ 'अंधेरे को दूर करने वाला' को खोने लगा है, विस्मृत करने लगा है... कवर से किताब ब्रम्हमुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर ध्यान लगाने जैसे उपदेशों से भरी हुई लग सकती है... और हाँ, थोड़ी-सी ऐसी है भी... लेकिन बिना किसी उपन्यास या लम्बी कहानी की तरह पात्रों के माध्यम से जीवन दर्शन कराने की बजाय यह किताब सीधे अपने ट्रैक पर है...

 आपकी सीमाओं और शक्तियों का ज्ञान कराते हुए, कर्तव्यों और अधिकारों के साथ आपकी स्वतंत्रता को परिभाषित करते हुए शरीर, मन और मस्तिष्क को थोड़ी ही सही अतिरिक्त ऊर्जा से भरती है... किताब में लेखक के अपने अनुभव भी हैं... जैसा टाईटल है 'इनर इंजीनियरिंग' यह किताब पूरी तरह पाठक को सशक्त बनाकर आनंदमय जीवन के लिए प्रेरित करती है... 

इतने बड़े जीवन को मात्र 236 पृष्ठों में समेट लेना, बाँध देना तर्कसंगत नहीं है... तो इस किताब से भी ऐसी कोई आशा न रखें कि यह एकमात्र किताब ही जीवन की किताब हो... और न ही इस किताब को 2 - 4 दिनों में पढ़कर खत्म करने का कोई उद्देश्य रखें... किताब बीच में कहीं से भी, कभी-भी पढ़ी जा सकती है...   
☝️
 Tap on Book Poster to Buy the Book


लगातार यही किताब पढ़ेंगे तो शायद उबासियाँ लेने लग जाएँगे.. पैरेलल कोई दूसरी किताब पढ़ते चलें तो बेहतर...मेरा विश्वास है कि कुल मिलाकर किताब निराश नहीं करेगी... मेरा मानना है कि किसी किताब की मात्र एक पंक्ति भी अगर एक दिन अतिरिक्त ऊर्जा से भर देती है तो लेखक का प्रयास सार्थक है..

...पढ़ना बहुत पसंद है तो ही पढ़ें...

#इनर_इंजीनियरिंग
#सद्गुरु


उम्मीद है दिलीप जी के रिव्यू से आपको समझने मे मदद मिली होगी... 
अपना विचार comment बॉक्स मे छोड़ दीजिए... हमे अच्छा लगेगा... धन्यवाद!!

दोस्तों ये मेरा Instagram handle है आप मुझसे जुड़ सकते हैं 
@drj_saurabh


 

Read Also

"आवा चली महुआ बीनै"

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी?

जन्मदिन विशेष : लाल बहादुर शास्त्री (पूर्व प्रधानमंत्री)