कहानी एक 'प्रेम कहानी' की


नमस्कार दोस्तों.... 
दोस्तों, ये इस खूबसूरत कहानी के लेखक Naitik Jaiswal जी हैं.... 
जिसे मैंने पढ़ा और अब आपके साथ भी शेयर कर रहा हूं....
दोस्तों आप इस कहानी का Feedback उनके नाम के साथ लिखिएगा... मुझे अच्छा लगेगा....

चलिए शुरू करते हैं.... 


लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है   - अच्छा किसी दूसरे लड़के से मेरी शादी हो जाए तो तुम क्या करोगे
लड़का - तुम्हें भूल जाऊंगा (लड़के ने बहुत छोटा सा जवाब दिया )
ये सुनकर लड़की गुस्से में दूसरी तरफ घूम कर बैठ गई  फिर लड़के ने कहा  - सबसे बड़ी बात कि तुम मुझे भूल जाओगी जितना जल्दी मैं तुम्हें भुला सकूंगा उससे ज्यादा जल्दी तुम मुझे भुला दोगी !  कैसे?  लड़की ने पूछा
लड़के ने बोलना शुरू किया - "सोचो शादी का पहला दिन है तुम एक तरह के घर में हो शरीर पर जेवर चेहरे पर मेक अप  चारों तरफ कैमरे का फ्लैश  और लोगों की भीड़ जहां तुम मुझे चाह कर भी याद नहीं कर सकती!
 "और मैं तुम्हारी शादी की खबर सुनकर दोस्तों के साथ कुछ उटपटांग पी कर किसी कोने में पड़ा रहूंगा और फिर जब मुझे होश आएगा तब मैं तुम्हें धोखेबाज  बेवफा बोलकर गाली दूंगा ! "
"फिर जब तुम्हारी याद आएगी तो दोस्त के कंधे पे सर   रख के रो लूंगा ! "
शादी के बाद तुम्हारा बिजी टाइम शुरू फिर तुम अपने पति और हजार तरह के रस्मों को निभाने में बिजी रहोगी. फिर कभी कभी तुम्हें मेरी याद आएगी  जब तुम अपने पति का हाथ पकड़ोगी उसके साथ बाइक पर बैठोगी!
"और मैं आवारा की तरह इधर उधर घूमता रहूंगा जैसे जिंदगी का कोई मकसद ही नहीं  और अपने दोस्तों को समझाऊंगा कि "कभी प्यार मत करना कुछ नहीं मिलता जिंदगी खतम हो जाती है प्यार के चक्कर में
कुछ वक्त बाद तुम पति के साथ हनीमून पर जाओगी नया घर होगा शॉपिंग होगी नयी जिम्मेदारियां
अब तुम बहुत खुश हो अचानक तुम्हें मेरी याद आएगी और तुम सोचोगी. "पता नहीं किस हाल में होगा  और मेरी खुशी की दुआ मांगते हुए वापस अपने परिवार में बिजी हो जाओगी!
मैं अब तक मम्मी पापा भाई या फिर दोस्तों से डांट सुन सुन कर लगभग सुधर गया हूं  सोच लिया अब कोई काम करना है एक अच्छी सी लड़की से शादी करके तुम्हें भी दिखा देना है और सबको यही बोलूंगा कि भुला दिया है मैंने तुम्हें  लेकिन तब भी मैं तुम्हारे मैसेजेस को आधी रात को निकाल कर पढूंगा और सोचूंगा शायद मेरे प्यार में ही कमी थी जो तुम्हें न पा सका फिर अपनी तकलीफ को कम करने की कोशिश करूंगा
2 साल बाद अब तुम कोई प्रेमिका या नई दुल्हन नहीं रही अब तुम #मां बन  चुकी हो पुराने आशिक की याद और पति के प्यार को छोड़कर तुम अपने बच्चे के लिए सोचोगी  अब तुम अपने बच्चे के साथ बिजी रहोगी
मतलब अब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से परमानेन्टली डिलीट हो चुका हूं
इधर मुझे भी एक अच्छा काम मिल गया है शादी की बात चल रही है और लड़की भी पसंद हो गई है  अब मेरा बिजी टाइम शुरू हो गया  अब मैं तुम्हें सचमुच भूल गया हूं  अगर किसी जोड़ी को देखता हूं तो तुम्हारी याद आती है लेकिन अब तकलीफ नहीं होती...
.
.
.
यहां तक सुनने के बाद लड़के ने देखा लड़की की आंख में आंसू छलक रहे हैं लड़की भरी आंखों से लड़के की तरफ देखती है
दोनों बिल्कुल चुप हैं पर आंखे बरस रही हैं थोड़ी देर बाद
लड़की -"तो क्या सब कुछ यहीं खतम हो जाएगा?
लड़का -"नहीं.! किसी बात जब तुम रूठ जाओगी अपने पति से किसी बात पर लेकिन  तुम्हारे पति आराम से सो रहे होंगे
पर उस रात तुम्हारी आंखों में नींद नहीं होगी  और इधर मैं भी अपनी पत्नी से किसी बात पर खफा होकर तुम्हारी तरह जागूंगा. पूरी दुनिया सो रही होगी  सिर्फ हम दोनों के अलावा  फिर हम अपने अतीत को याद करके खूब रोएंगे. एक दूसरे को बहुत महसूस करेंगे   लेकिन इस बात का भगवान के अलावा और किसी को पता नहीं चलेगा
बस इतना कहकर वो दोनों रोते हुए एक दूसरे को गले लगा लेते हैं....


Read Also

Rapid Sand Filter In Hindi Video Civil Engineering

अनेक शब्दो के एक शब्द...

धन और इज्जत

Atomic Habits Hindi Summary- James Clear

अकेले रहना सीखो