संदेश

नवंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नदी_और_किनारा

ना अधिकार की बात करो ना दीवार की बात करो दूर से करो मुझ से पर प्यार की बात करो हम एक दूसरे की वज़ह से हैं कोई किसी का सर्माया नही है सच तो ये है भगवान ने भी हमे हमारा रिश्ता बताया नही है मैं नदी हूँ  तुम किनारे का नाम हो मैं तुम्हारे कारण हूँ तुम मेरा परिणाम हो ना मैं किसी से शिकायत कर सकती हूँ ना तुम कभी विद्रोह कर सकते हो ना मैं प्यार में जान दे सकती हूँ ना तुम इश्क़ में कभी मर सकते हो अगर तुम ने मेरी लहरों पर हक़ जमाया अगर तुम्हारा एक क़दम भी मेरे नज़दीक आया रिश्ता बदल जाएगा तुम किनारा नही रहोगे मेरा सहारा घुल जाएगा और अगर मैं तुम तक आने लगी तुम्हारी फैली बाँहों में समाने लगी तो तुम से दूर बह जाऊँगी मैं अपनी सीमाओं में फिर नही आऊँगी धरा जल में होगी जल धरती पर बह जाएगा मिलन के बाद दूर दूर तक एक विनाश रह जाएगा मिलन की आस छोड़ो  हर एक प्यास छोड़ो मुझे सपनो में रक्खो मेरी तलाश छोड़ो मुझे तुम बस देख सकते हो मैं जानती हूं मुझे दिल में रखते हो पर मेरा मिलन सागर के भाग्य में है सागर में मुझे समाना है उस मलन तक मेरे किनारे मेरे दोस्त तुम्हे कदम कदम साथ आना है जो तुम मेरे हो ईश्वर क...

Diwali

चित्र
Let''s celebrate the auspicious day of Diwali with fun and frolic. Happy Diwali from-Dheeraj

DRJ Quoutes...

चित्र
“Success is going from failure to failure without losing your enthusiasm.” -WINSTON CHURCHILL  m.facebook.com/ruralboydhirj