पिता

• पिता की सख्ती बर्दाश करो, ताकी काबील बन सको,
• पिता की बातें गौर से सुनो, ताकी दुसरो की न सुननी पड़े,
• पिता के सामने ऊंचा मत बोलो वरना भगवान तुमको निचा कर देगा,
• पिता का सम्मान करो, ताकी तुम्हारी संतान तुम्हारा सम्मान करे,
• पिता की इज्जत करो, ताकी इससे फायदा उठा सको,
• पिता का हुक्म मानो, ताकी खुश हाल रह सको,
• पिता के सामने नजरे झुका कर रखो, ताकी भगवान तुमको दुनियां मे आगे करे,
• पिता एक किताब है जिसपर अनुभव लिखा जाता है,
• पिता के आंसु तुम्हारे सामने न गिरे, वरना भगवान तुम्हे दुनिया से गिरा देगा,
• पिता एक एसी हस्ती है ...!!!!
माँ का मुकाम तो बेशक़ अपनी जगह है ! पर पिता का भी कुछ कम नही, माँ के कदमों मे स्वर्ग है पर पिता स्वर्ग का दरवाजा है, अगर दरवाज़ा ना ख़ुला तो अंदर कैसे जाओगे ?
जो गरमी हो या सर्दी अपने बच्चों की रोज़ी रोटी की फ़िक्र में परेशान रहता है, ना कोइ पिता के जैसा प्यार दे सकता है ना कर सकता है, अपने बच्चों से !!
याद रख़े सुरज गरम ज़रूर होता है मगर डूब जाए तो अंधेरा छा जाता है,





I love My Papa-DRJ

Read Also

गुनाहों का देवता - धर्मवीर भारती Book Review By- Rashmi Malwiya

Waiting For a Visa हिन्दी में

क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी?